Tamilnadu की वेल्लोर सीट पर रद्द हो सकता है Election, आयोग ने कहा नहीं दिया आदेश

पुलिस ने कहा कि आनंद को उनके नामांकन पत्र के साथ दायर चुनावी हलफनामे में गलत सूचना देने की वजह से जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत आरोपित किया गया है। अन्य दो की पहचान श्रीनिवासन और दामोदरन के तौर पर हुई है उनपर रिश्वत के तहत मामला दर्ज है।
आनंद पार्टी के वरिष्ठ नेता दुराई मुरुगन के बेटे हैं। 30 मार्च को आयकर अधिकारियों ने दुराई मुरुगन के घर पर चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले संदिग्ध धन की तलाश में छापा मारा था और वहां से 10.50 लाख रुपये जब्त किए थे। दो दिन बाद अधिकारियों ने उसी जिले के डीएमके नेताओं के साथियों के एक सीमेंट गोडाउन से 11.53 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
हालांकि दुराई मुरुगन ने कहा था कि उन्होंने कुछ नहीं छुपाया है। आयकर विभाग के अभियान के समय पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि यह कुछ राजनेताओं की साजिश है, जो चुनावी मैदान में उनका सामना नहीं कर पा रहे हैं।