क्या PM Modi ने पैर छू कर लिया Sonia Gandhi का आशीर्वाद?
सोनिया गांधी के साथ नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को तरह-तरह के मेसेज के साथ शेयर किया जा रहा है। फेसबुक और व्हॉट्सएप पर कई लोगों ने इसे भाजपा का मजाक उड़ाते हुए भी शेयर किया है। इस फोटो के साथ भाजपा और नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में कई तरह की बातें लिखी जा रही हैं।
दरअसल इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी आयोजन के दौरान सोनिया गांधी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे नरेंद्र मोदी झुक कर सोनिया गांधी का आशीर्वाद ले रहे हैं।
क्या कहती है अमर उजाला की पड़ताल?
इस वायरल तस्वीर पर अमर उजाला ने पड़ताल की तो पता चला कि इससे पहले भी ऐसी एक तस्वीर वायरल की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सऊदी प्रिंस के पैर छूते दिख रहे थे। पड़ताल में पता चला कि यह तस्वीर बिल्कुल सही नहीं है, बल्कि इसे बार-बार फोटोशॉप की मदद से काट छांट कर वायरल किया जा रहा है।

असली तस्वीर 2013 में उस समय खींची गई थी जब भोपाल में एक जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद से कई बार फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर के आडवाणी को हटा कर किसी और की तस्वीर लगाई गई है।
अमर उजाला की पड़ताल में यह खबर गलत निकली।
आपके लिए
अगर आपको भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही किसी खबर पर संदेह है, तो कमेंट बॉक्स में लिखें। अमर उजाला खबर, की पड़ताल करेगा और सच्चाई आपके सामने होगी।
SC-ST पदोन्नति आरक्षण: केंद्र सरकार को झटका, Delhi High Court का आदेश बरकरार