Varanashi में 2 दिन तक रहेंगे PM Modi, शहर में है काम तो रखें रूट डायवर्जन का ध्यान, पढ़ें ये खबर
शहर में रूट डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को वाराणसी शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है। इससे दोपहर से शाम तक लंका से गोदौलिया मार्ग पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव रहेगा। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने अपील की है जरूरी न हो तो आमजन घर से बाहर न निकलें। साथ ही रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। अगर आपको शहर के इन रास्तों से हो कर गुजरना है तो रखें ध्यान।
बीएचयू से गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट जाने के दौरान रूट डायवर्जन
- बीएचयू स्थित हेलीपैड से पीएम के लंका जाने के दौरान सिंह द्वार, हैदराबाद गेट, करौंदी गेट, नरिया गेट, छित्तूपुर गेट और सीरगोवर्धनपुर गेट से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
- मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नरिया, सामने घाट और रविदास गेट चौराहा मार्ग की ओर से वाहन बीएचयू गेट की ओर नहीं जाएंगे।
- लंका के रविदास गेट चौराहा से आगे बढ़ने पर अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी होते हुए गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्ग पर किसी भी ओर से वाहन न तो आएंगे और न ही जाएंगे।
- हरिश्चंद्र घाट तिराहा की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन को शिवाला की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मैदागिन चौराहा और गिरजाघर चौराहा की ओर से वाहन गोदौलिया चौराहे की ओर न आ सकेंगे और न जा सकेंगे।
कल दर्शन-पूजन के दौरान रूट डायवर्जन
- अंधरापुल से वाहन मरीमाई और तेलियाबाग की तरफ नहीं जाएंगे।
- कैंट रोडवेज और चौकाघाट की ओर से वाहन अंधरापुल की तरफ नहीं जाएंगे।
- तेलियाबाग तिराहे से वाहन लहुराबीर की तरफ नहीं जाएंगे।
- लहुराबीर चौराहे से वाहन तेलियाबाग और कबीरचौरा की तरफ नहीं जाएंगे।
- बेनियाबाग तिराहे से पियरी पुलिस चौकी होते हुए कबीरचौरा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- मैदागिन चौराहा से वाहन पिपलानी कटरा और लहुराबीर की तरफ नहीं जाएंगे।
- मच्छोदरी से बाबा कालभैरव मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- गोलगड्डा की तरफ से वाहन विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएंगे।
- प्रहलाद घाट से विशेश्वरगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को मच्छोदरी, गायघाट पुलिस चौकी पर रोक दिया जाएगा।
कल नामांकन के दौरान रूट डायवर्जन
- भोजूबीर और गोलघर से सर्किट हाउस की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- जेपी मेहता स्कूल की तरफ से वाहन दैत्राबीर मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे।
- चौकाघाट की तरफ से कचहरी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
नोट : प्रधानमंत्री का काफिला जिस मार्ग से निकलेगा, उसकी दोनों लेन पर 10 मिनट पहले वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। मरीजों के वाहन और शव वाहन रूट डायवर्जन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सभी प्रकार के वाहन पास 25 और 26 अप्रैल को निरस्त रहेंगे।