Note पर Rahul Gandhi की फोटो चस्पा कर Facebook पर पोस्ट करना पड़ा भारी, केस दर्ज
राहुल गांधी
भारतीय मुद्रा (नोट) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो प्रदर्शित कर इसे फेसबुक पर पोस्ट करना डालीगंज निवासी चंद्रशेखर को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह पार्टी विशेष की राजनीतिक प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री फेसबुक पर पोस्ट किए जाने पर परिवार कल्याण महानिदेशालय के एक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े 23 मामलों में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराए गए हैं।
गाजीपुर थानाक्षेत्र में कपड़ा कोठी गणपति वस्त्रालय कासंचालक अपने ग्राहकों को जारी बिल पर्ची को प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रचार सामग्री की तरह प्रयोग में ला रहा था। वहीं दीपक सिंह की बुलेट के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह एक पार्टी काचुनाव निशान रंगा हुआ था
कांग्रेस प्रत्याशी आरके चौधरी के खिलाफ दो मामले
डेमो
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है। अन्य मामलों में भी बिना अनुमति दीवार पर प्रचार लेखन करने, मकान पर पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर लगाने, फायर ब्रिगेड कार्यालय की दीवार पर पोस्टर चस्पा करने, वाहन में अवैध तौर से प्रचार सामग्री ढोने को लेकर मुकदमा दर्ज कराए गए हैं।
आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले मोहनलालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आरके चौधरी और एक मोहनलालगंज से ही मानवतावादी समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गौतम से जुड़ा है। इन पर भवन स्वामी की अनुमति के बगैर दीवार पर लेखन करने व निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों के काफिला संग चुनाव प्रचार करने का आरोप है।