Varanashi: PM Modi आज 11 से 12 के बीच करेंगे नामांकन, शामिल होंगे NDA के नेता - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

Varanashi: PM Modi आज 11 से 12 के बीच करेंगे नामांकन, शामिल होंगे NDA के नेता

Varanashi: PM Modi आज 11 से 12 के बीच करेंगे नामांकन, शामिल होंगे NDA के नेता


lok sabha elections 2019: PM Modi nominations today, NDA leaders present there

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 11 से 12 बजे के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह 10 बजे से पहले शहर कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से वह मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल और नदेसर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब में उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करना है।  नामांकन जुलूस में लोजपा अध्यक्ष राम बिलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे।

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने संसदीय क्षेत्र में किया चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से सांसद के तौर पर दूसरी पारी के लिए नामांकन करने से एक दिन पहले गुरुवार को शहर में रोड शो किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दशाश्वमेध घाट तक करीब पांच किमी लंबे रोड शो के दौरान सड़कों पर पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के रूप में शुरू भाजपा का शक्ति प्रदर्शन मां गंगा के घाट पर भक्ति के रंग में परिवर्तित हो गया। बाद में पीएम ने प्रबुद्धजनों से बातचीत में काशीवासियों के साथ अपने रिश्तों को साझा किया और भविष्य में इस रिश्ते को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।।

रोड शो से पूर्व पीएम ने लंका स्थित महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी शंखनाद कर दिया। यहां मौजूद लोगों का चारों दिशाओं में घूमकर और सिर झुकाकर प्रणाम किया। 5:20 बजे प्रधानमंत्री का काफिला निकला तो सड़कों पर पहले से मौजूद जनसैलाब ने पुष्पवर्षा के साथ-साथ हाथ हिला कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते गर्मजोशी से जवाब दिया और उनसे आशीर्वाद की अपेक्षा की।

संसदीय क्षेत्र में करीब ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चले पीएम के मेगा शो में जगह-जगह लघु भारत भी नजर आया। रोड शो के पूरे रूट पर दोपहर बाद से ही जगह-जगह उत्सव जैसा दृश्य था। रोड शो के बीच सड़कों के किनारे काशी की धर्म, कला और संस्कृति के नजारे के साथ घंटों से इंतजार कर रहे लोगों का उनके प्रति अपनापन और उनको देखने की आतुरता दिखी। उत्साही लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और मोदी-मोदी की नारेबाजी की।

इस बीच पीएम के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचने में देरी के कारण भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की वार्ता के बाद निर्धारित समय सात बजे से एक घंटे की देरी से संकल्प पूजन और गंगा आरती शुरू हुई। आरती के दौरान ही पीएम रात 7:45 बजे गंगा आरती में शामिल हुए।

बाद में पीएम ने कैंटोमेंट स्थित होटल में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। बोले, पांच साल में काशी से मिला प्यार अविस्मरणीय है। काशी महान मनीषियों भगवान बुद्ध, तुलसीदास और रविदास की धरती है। यहां जब जब आते हैं तो उनका संबंध सिर्फ मतपत्रों तक सीमित नहीं है। यहां के लोगों से हमारा दिल का नाता है। हम यहां के सुख-दुख में बराबर के भागीदार हैं। पीएम ने कहा,  पूरा देश बदलाव महसूस कर रहा है। नया भारत आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हमारा रास्ता और रफ्तार सही है।विरोधी भी हमारा लोहा मानते हैं। वजह यह है कि काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बन रहा है। बनारस से लटके हुए तार गायब हो रहे हैं। रेलवे स्टेशनों को सुधारने के साथ ही यहां सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं

वाराणसी से मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगी प्रियंका, कांग्रेस ने अजय राय पर ही लगाया दांव

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रियंका गांधी वाड्रा के लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। कांग्रेस ने वहां से पांच बार के विधायक रहे अजय राय पर एक बार फिर दांव लगाया है। गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।

कांग्रेस ने गुरुवार को वाराणसी और गोरखपुर से प्रत्याशियों का एलान कर दिया। वाराणसी से कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2014 का चुनाव लड़ चुके अजय राय को प्रत्याशी बनाया गया है। अजय राय ने अपनी संसदीय राजनीति की शुरुआत भाजपा से की थी। वे वर्ष 1996, 2002 और वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कोलसला सीट से विधायक चुने गए। वर्ष 2009 में उन्होंने वाराणसी से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, पर हार गए। उसके बाद हुए परिसीमन में कोलसला सीट समाप्त हो गई। वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पिंड्रा से  जीता। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें वाराणसी से और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पिंड्रा से फिर प्रत्याशी बनाया, लेकिन अजय राय दोनों ही चुनाव हार गए।

हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष चाहें तो वे वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं। राहुल गांधी ने इस सस्पेंस को बने रहने देने संबंधी बयान दिया तो चर्चाएं जोर पकड़ गईं। हालांकि, अमर उजाला ने कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से इसका पहले ही खुलासा कर दिया था कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगी। गोरखपुर से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। वे कई बार गोरखपुर की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें भाजपा के प्रत्याशी रवि किशन और गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के खिलाफ उतारा गया है।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345