डोमराजा और चौकीदार के साथ पहुंचे PM Modi ने किया नामांकन, जानें और कौन रहे प्रस्तावक

मालूम हो कि इस बार प्रस्तावकों के लिए भाजपा की स्थानीय इकाई ने आयोग को नौ नाम भेजा था, जिसमें से चार नामों पर मुहर लगाई गई है। पिछली बार वाराणसी से नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा, रिटायरर्ड जज गिरिधर मालवीय, गंगा सेवक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे बतौर प्रस्तावक शामिल थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पर्चा भरेंगे। इसे भव्य रूप देने के लिए और यादगार बनाने के लिए भाजपा ने अपने घटक दलों को भी आमंत्रित किया है। इस दौरान जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान समेत एनडीए के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।