कल नामांकन से पहले आज Varanasi में PM Modi का रोड शो, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
25 अप्रैल
दोपहर 2.45 बजे- बीएचयू हेलिपैड आगमन
दोपहर 3 बजे- मालवीय जी की प्रतिमा से रोड शो शुरू। रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा
शाम 7 बजे- दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती
रात 8 बजे- 'सम्मिलन' कार्यक्रम में काशी के तीन हजार खास मेहमानों को संबोधित करेंगे
26 अप्रैल
सुबह 9.30 बजे- कार्यकर्ता बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष और ऊपर की श्रेणी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
सुबह 11 बजे- कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन
सुबह 11.15 बजे- नामांकन के लिए कचहरी प्रस्थान
सुबह 11.30 बजे- कचहरी में नामांकन
दोपहर 12.30 बजे- होटल ताज गंगेज में पत्रकार वार्ता