Wing Commander Abhinandan के BJP को सपोर्ट करने का सच
अभिनंदन वर्तमान (फाइल फोटो)
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने भाजपा का समर्थन किया है और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया है। कांग्रेसियों तुम किसी जवान को जिंदा वापस न ला सके। मूछों वाला शख्स अभिनंदन नहीं
पड़ताल में पता चला कि काले चश्मे में जिसे विंग कमांडर अभिनंदन बताया जा रहा है, वह उनकी तरह मूछें रखने वाला कोई अन्य शख्स है। विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो से मिलान में कई असमानताएं स्पष्ट हैं। इस तरह यह पोस्ट फर्जी साबित हुई।