भारत राजनीती : लोकसभा चुनाव 2019 में 125 दिन में पीएम मोदी के 200 कार्यक्रम
फरवरी में किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनाओं की घोषणा की। 24 फरवरी को कुंभ में डुबकी लगाई। इसी महीने उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रशक्ति स्मारक का लोकार्पण किया। वहीं जनवरी में पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में आचार संहिता लगने से पहले आधारभूत संरचनाओं का शुभारंभ किया।
150 दिन में पांच बार काशी पहुंचे मोदी
150 दिन में 5 बार वाराणसी गए। यहां उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस, महिला दिवस, नामांकन और रोड शो किया।
मार्च के पहले हफ्ते में अमेठी में राइफल यूनिट शुरू की। 27 मार्च को ए-सैट की सफलता की घोषणा की। जालंधर में नोबल विजेताओं से बातचीत, स्मार्ट इंडिया हैकाथन व सॉफ्टवेयर कंपनियों के प्रमुखों से भी बातचीत की।
15 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की। इसके अलावा असम में बोगीबील पुल का शुभारंभ किया। जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात समिट में आर्थिक एजेंडे की जानकारी दी।
फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम ने सेना को कार्रवाई की छूट दी। एक मई को संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया।
30 जनवरी 2019 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नमक सत्याग्रह संग्रहालय व स्मारक का दांडी में शुभारंभ।