
जबकि द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली रूट पर मेट्रो सुबह साढ़े चार बजे चलेगी। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा की ओर आने-जाने वाले रूट पर भी ट्रेन सुबह चार बजे से मिलेगी।
सुबह 4 बजे से 35 विशेष रूटों पर चलेंगी डीटीसी बसें
मतदान के दिन रविवार को डीटीसी बसें सुबह 4 बजे से चलेंगी। दिल्ली के सभी बॉर्डरों समेत अन्य जगहों से 35 रूटों पर स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। डीटीसी ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
डीटीसी के मुताबिक चुनाव के मौके पर कोई मतदाता मतदान करने से ना चूके और मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए देरी का सामना ना करना पड़े इसके लिए डीटीसी बसें 12 मई की सुबह 4 बजे से ही सड़कों पर दौड़ेंगी।
ऐपसे पता करें मतदान केंद्र कहां है?
मतदान केंद्र पता करने के लिए दिल्ली चुनाव आयोग की साइट के अलावा एक स्मार्टफोन ऐप से भी आप अपने मतदान केंद्र का पता कर सकते है। इस ऐप का नाम Woogly है। इस ऐप पर जाकर आपको 'Polling booths in Delhi' लिखना होगा। फिर ऐप आपको मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा।