
भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी स्वयं एक सेलिब्रेटी है और भाजपा पूरे देश में प्रचार में उनको भेज रही हे लेकिन चुनाव प्रचार के इन 15 दिनों में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक के कलाकारों का सहयोग लिया। अभिनेता सुनील शेट्टी, खेसरा सिंह यादव, पवन सिंह, हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी ने उनके समर्थन में सभाएं की।
वहीं उत्तर पश्चिम सीट पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस के लिए सनी देओल, दलेर मेंहदी, सपना चौधरी, पवन सिंह मैदान में दिखे। इतना ही नहीं उनके सेलिब्रेटी बेटे भी मैदान में पसीना बहाते हुए दिखे।
पूर्वी दिल्ली की बात करें तो यहां भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर एक क्रिकेटर हैं लेकिन उनके समर्थन में एक भी क्रिकेटर सड़कों पर दिखाई नहीं दिया। हालांकि पार्टी ने उनको मजबूती देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं कराईं। ठीक ऐसी ही स्थिति दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी बॉक्सर विजेंद्र की रही। अनुमान था कि यहां खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां उनके लिए वोट मांगती दिखाई देंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पार्टी की ओर से प्रिंयका गांधी का रोड शो रहा।
राजनीति के सभी चेहरे दिखे दिल्ली में
चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में राजनीति से जुड़े लगभग सभी बड़े चेहरे दिल्ली में दिखाई दिए। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी ने प्रत्याशियों का समर्थन किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तक मैदान में थे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अंतिम दिन अपना जनसमर्थन दिखाया तो वहीं आप पार्टी की ओर से पूर्वी दिल्ली में स्टार स्वरा भास्कर दिखाई दीं।