Elections 2019: गुरुग्राम में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, 4 मई को राहुल तो 7 मई को योगी करेंगे रैली

योगी आदित्यनाथ सात मई को गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करने आएंगे। राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में सभा करने के लिए भाजपा के अन्य नेताओं ने अभी समय नहीं दिया है, जबकि पार्टी के नेता अन्य क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए पहुंच रहे है।
लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने अपने प्रचार में गर्मी लाने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव के समर्थन में सेक्टर-पांच स्थित हुडा ग्राउंड में जनसभा करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, सुखबीर कटारिया के अलावा कैप्टन अजय यादव के पुत्र एवं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने इस संबंध में जानकारी दी। खास बात यह है कि उनकी सभा के लिए भाजपा ने भी सेक्टर-पांच स्थित हुडा ग्राउंड को चुनाव चुना है।