लोकसभा चुनाव 2019: गुरदासपुर में सनी देओल का मेगा रोड शो, हाथ में थामा हैंडपंप
सनी देओल
भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार का आगाज रोड शो निकालकर किया। उनके साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी थे। दो सिने सितारों का क्रेज लोगों में इतना था कि न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लोग भी इस रोड शो में पहुंचे। हालांकि अपने रोड शो के दौरान भी सनी ने विकास जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोला। फिल्मी डायलॉग बोलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
पिछली रैली के दौरान भाजपा के हक में हवा न बनने के चलते इस बार भाजपा की ओर से आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सनी देओल के ट्रक को शहर के संकरे बाजारों में से लेकर जाया गया।
गुरदासपुर में सनी देओल का रोड शो - फोटो : ANI
इस मौके पर सनी देओल के सारथी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कमल शर्मा, अकाली दल जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली और भाजपा के जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल मौजूद रहे।
रोड शो की शुरुआत स्थानीय काहनूवान चौक से 12 बजे होनी थी जो करीब डेढ़ घंटा देरी से हुई। काहनूवान चौक से सनी देओल का ट्रक बाटा चौक, लाइब्रेरी चौक, हनुमान चौक, जहाज चौक और मंडी चौक आईटीआई से होता हुआ दीनानगर की ओर रवाना हुआ।
पीली रंग की शर्ट के साथ, जींस पहने सनी देओल ने गुरुवार को अपना अलग अवतार बदला। पिछली रैली के दौरान सनी ने पगड़ी पहन कर खुद को पंजाबी जट्ट दर्शाने की कोशिश की तो उन्होंने गुरुवार टोपी पहनकर युवाओं को लुभाने की कोशिश की।
सनी ने दूरबीन से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए
भाजपा प्रत्याशी सनी देओल
सनी देओल पहली बार गुरुवार को डेरा बाबा नानक कस्बा पहुंचे। सनी अपने समर्थकों के साथ डेरा बाबा नानक स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने दर्शन स्थल पर पहुंचे और वहां दूरबीन से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए।
सनी को वहां पर मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के बारे में बताया।
इसके बाद वह डेरा बाबा नानक के गुरुद्वारा दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। वहां सनी देओल को सिरोपा दिया गया। इसके बाद उन्होंने कस्बा ध्यानपुर में बावा लाल दयाल जी मंदिर में माथा टेका। दोनों जगहों पर सनी देओल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।