पीएम मोदी बोले ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना विपक्ष की हताशा
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले ही विपक्ष द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठाए जा रहे सवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार की हताशा करार दिया है। भाजपा मुख्यालय में मंत्रियों को संबोधित करते हुए
पीएम ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान को ईवीएम में हेराफेरी से जोड़ना गलत है। विपक्ष अपनी तय हार की हताशा में बहाने के रूप में ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रहा है। पीएम ने कहा, ‘एनडीए की जीत सुनिश्चित है। चुनाव में विपक्ष जनता का एनडीए को मिले साथ की बानगी देख चुका है। अब एग्जिट पोल ने भी जनता के एनडीए के साथ खड़े होने की पुष्टि कर दी है। ऐसे में विपक्ष हार के बहाने तलाश रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब विपक्ष ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया है। जब भी विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हार होती है, तब ईवीएम निशाने पर आ जाता है। जीत के बाद इस पर चुप्पी साध ली जाती है। हमारी सरकार पहले दिन से सबका साथ सबका विकास की नीति पर चली। गरीबों को मुफ्त रसोई गैस, मकान, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें मुहैया कराई गई। यही कारण है कि देश का एक बड़ा वर्ग एनडीए के साथ है। विपक्ष इस सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है।’
भाजपा मुख्यालय में मंत्रियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, अकाली दल की हरसिमरत कौर और आरपीआई के रामदास अठावले के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे। शाह ने कहा कि एनडीए की जीत सुनिश्चित है। पूरा देश नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए उत्साहित है।
एनडीए की डिनर डिप्लोमेसी
मंत्रियों की बैठक के बाद पीएम मोदी और शाह ने होटल अशोक में एनडीए नेताओं को डिनर दिया। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के दूसरे घटक दलों के नेता मौजूद थे।