प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर फिर जताया भरोसा, एनडीए के डिनर में शामिल हुए 36 दल
राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए की बैठक में रामविलास पासवान ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी दलों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीए वास्तविक मायनों में भारत के सपनों और आकांक्षाओं का गठबंधन है। प्रस्ताव में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को बधाई देने के साथ भारत को और मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई।
राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में विकास की गति को और आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में सौ लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा साथ ही कृषि और ग्रामीण विकास में 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
प्रस्ताव में किसानों की आय को दोगुना करने, अंतरराष्ट्रीय जगत पर बढ़ी साख, आतंकवाद की भी चर्चा की गई। साथ ही पश्चिम बंगाल और केरल में हुई राजनीतिक हिंसा की भी निंदा की गई। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल बुनियादी जरूरतों को पूरा करने वाले थे, अब आने वाले पांच सालों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा।
बैठक के बाद रामविलास पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारा लक्ष्य कभी भी सत्ता पाना नहीं रहा है। हमारा लक्ष्य नए भारत का निर्माण है। पांच साल में हमने वोट के लिए कोई फैसला नहीं लिया।