हाई अलर्ट, श्रीलंका से समंदर के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में 15 आईएस आतंकी

रक्षा अधिकारियों के हवाले से प्रवक्ता ने बताया, ‘नौसेना के समुद्री गश्ती विमानों से निगरानी भी जारी है और लक्षद्वीप के किसी भी द्वीप में इस तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं।’
उन्होंने कहा कि नौसेना अधिकारी ने बैठक में यह भी बताया कि सुहेली द्वीप के पास तमिलनाडु की एसएस रफाई नाम की एक नाव, जिसमें चालक दल के आठ सदस्य सवार थे उन्हें और झूठे पंजीकरण दस्तावेजों को जब्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिबेश सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि पुलिसकर्मी इलाके में हाई अलर्ट पर हैं और सभी यात्री जेटी और फिश लैंडिंग जेटी को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने कहा खान ने नौसेना, तटरक्षक बल, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयों सहित सभी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। प्रशासक खान ने इन एजेंसियों को निर्जन द्वीपों पर विशेष ध्यान देने और लगातार संयुक्त गश्त लगाने का निर्देश दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि खान ने एजेंसियों को अगत्ती द्वीप पर विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है़ं। आतंकवादियों के संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी सबसे पहले 23 मई को श्रीलंकाई अधिकारियों को मिली थी और केरल पुलिस भी तब से हाई अलर्ट पर है। श्रीलंका में 21 अप्रैल को किए गए घातक आतंकी हमले में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
श्रीलंका जाने वालों भारतीयों के लिए जारी हुई एडवायजरी
