भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अपनी क्षमता बढ़ाएं : डोभाल

सीमा सुरक्षा बल के वार्षिक कार्यक्रम में खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख ने कहा कि देश की सुरक्षा में जुटीं एजेंसियों को खुद को नए सिरे से सामने लाना चाहिए और तकनीकी कौशल को बढ़ाना चाहिए। डोभाल ने कहा कि आपको अपने पेशेवराना तेवर, क्षमता और ताकत को बढ़ानी चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में सुरक्षा की चुनौतियां और गंभीर होने वाली हैं। उन्होंने बीएसएफ सहित सुरक्षा में लगीं अन्य एजेंसियों के बेहतर तकनीकी सेटअप के साथ काम करने पर संतोष जताया।