नए मंत्रिमंडल में कई नेताओं का दर्जा बढ़ा, कइयों ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ

शिव सेना नेता अरविंद गणपत सावंत, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। पूर्व रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा भी मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं। वहीं कई ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की। बृहस्पतिवार को 36 नेताओं ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली।
इसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, डी वी सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई अन्य नेता शामिल हैं।