भाजपा बंगालियों और गैर बंगालियों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही है: ममता

वह नैहाटी नगरपालिका के बाहर तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आयोजित धरने में हिस्सा ले रही थीं। यह धरना चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हुई हिंसा के विरोध में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के गुंडों ने 400 से अधिक बंगाली परिवारों को बेघर कर दिया। मैं उन गुंडों को नहीं बख्शूंगी।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने पार्टी काडर से आह्वान किया कि राज्य में भाजपा-आरएसएस के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए ‘बंग जननी वाहिनी’ और ‘जय हिंद वाहिनी’ का गठन करें। उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों संगठन राज्य के सभी प्रखंडों में काम करेंगे और भाजपा एवं आरएसएस का सामना करेंगे।’’
भाजपा ने राज्य की लोकसभा की 42 सीटों में से 18 सीटें जीत ली हैं और यह तृणमूल कांग्रेस की जीती हुई 22 सीटों से केवल चार कम है। कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं जबकि वामदल इस बार यहां से कोई सीट नहीं जीत सके।