सोनिया गांधी ने साधा मोदी पर निशाना, कहा-प्रधानमंत्री ने कितने वादे किए, सभी झूठे निकले
sonia gandhi
सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी ने गुरुवार की देरशाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। सरेनी में आयोजित जनसभा में सोनिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कितने वादे किए लेकिन सभी झूठे निकले। विकास की रफ्तार दोगुना करने के लिए कहा था लेकिन, वह भी नहीं कर पाए। नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन भूल गये। इससे नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। सोनिया ने कहा कि छुट्टा पशुओं ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। सोनिया ने कहा कि जीएसटी से छोटे व्यापारी परेशान हैं। उनका धंधा बंद हो गया। कहा कि आपके हाथ में हथियार है, जिसका प्रयोग कर अपना भविष्य बनाकर झूठे वादे करने वाली सरकार को सबक सिखा दें।
उन्होंने कहा आपका और हमारा दिली रिश्ता है। रायबरेली के लोगों के लिए हमेशा स्थान रहा है और आगे भी रहेगा। इस मौके पर अशोक सिंह, मनोज पांडेय, आदित्य सिंह, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
इससे पहले सोनिया फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरनेे के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र के खालिसपुर गांव में पहुंचकर लोगों के दुख दर्द को सुना। लोगों की समस्याओं को सुना और सरकार बनने पर समस्याओं को दूर कराने का वादा किया।
स्व. राजीव गांधी के गुरू स्व. प्रभुदयाल शुक्ला के घर पहुंचीं और उनकी बहू आरती की मुंह दिखाई की और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर घर पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान खालिसपुर कल्पना शुक्ला, पवन शुक्ला और परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।