पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को तेलंगाना के किसानों ने पछाड़ा, काशी में भी देने वाले थे टक्कर
नामांकन के लिए लाइन में लगे तेलंगाना के किसान (फाइल फोटो) Bharat Rajneeti
#Bharat_Rajneeti :अभी तक माना जा रहा था कि सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने काशी में पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन किया। लेकिन तेलंगाना की एक लोकसभा सीट ने तो काशी को भी पछाड़ दिया। वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन 102 उम्मीदवारों ने 119 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के कारण अति महत्वपूर्ण मानी जाने वाली इस लोकसभा सीट से ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना के निजामाबाद सीट पर हैं।
तेलंगाना के निजामाबाद सीट पर 443 प्रत्याशियों ने 503 नामांकन पत्र दाखिल किए थे और वर्तमान में 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें सबसे ज्यादा किसान शामिल हैं।
तेलंगाना के किसान पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी भी पहुंचे थे। किसानों सहित अन्य उम्मीदवारों को मिलाकर 102 दावेदार मैदान में आए थे। हालांकि प्रमाण पत्रों और अन्य आवश्यक कागजातों के अभाव में 71 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हो गए और पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।
अब वाराणसी में 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। पर्चे खारिज होने वाले 71 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा संख्या प्रस्तावक नहीं जुटा पाने वालों की रही। निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक चाहिए होते हैं, मगर तेलंगाना से आए किसानों को यहां प्रस्तावक नहीं मिल पाए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने प्रस्तावकों के नाम तो लिखे, मगर उनके मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति नहीं जमा कराई।