उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बड़ी जीत हासिल की. हेमा की टक्कर कुंवर नरेंद्र सिंह से थी. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हेमा बोलीं जीत को लेकर तो पूरा विश्वास था, लेकिन नतीजों से पहले थोड़ा डर लग रहा था.
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा- 'जीत का तो पूरा विश्वास था, लेकिन जनता इतनी बड़ी जीत दिलाएगी इसको लेकर संशय था. गठबंधन को लेकर सभी बोल रहे थे कि इस बार मुश्किल होगा, तो मुझे डर लग रहा था. लेकिन खुशी है कि लोगों ने मुझे दोबारा सांसद चुना. मुझपर विश्वास जताया तो मेरी भी उनके प्रति जिम्मेदारी बनती है.'
जब उनसे पूछा गया कि दोबारा सांसद बनने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी? तो इस सवाल के जवाब में पहले तो हेमा मालिनी मुस्कुराईं फिर बोलीं- देखेंगे अगर ऑफर आया तो. भगवान की इच्छा अगर ऐसी है तो जरूर मंत्री बनेंगे.
बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था. हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में जमकर चुनाव प्रचार किया था. पति धर्मेंद्र भी उनके लिए प्रचार करने पहुंचे थे. हेमा मालिनी का पूरा फोकस राजनीति पर है. उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.
शोले, सीता और गीता, प्रेम नगर, अमीर-गरीब, बागवान, सन्यासी, धर्मात्मा, खुशबू और प्रतिज्ञा जैसी हिट फिल्में दी हैं. हेमा को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है. उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है.