अमेठी में पीएम पर प्रियंका का हमला, कहा-देश को शहंशाह नहीं लोकतंत्र चाहिए
Mahasangram Live
Bharat Rajneeti: पांचवे चरण के चुनाव में महज दो दिन शेष रह गए हैं। छह मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
04 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट--
-अमेठी में स्मृति ईरानी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि यहां क्या नाटक चल रहा है। प्रियंका ने कहा कि स्मृति, अमेठी आने का नाटक करती हैं। किसान मोदी सरकार से नाराज हैं। देश को शहंशाह नहीं लोकतंत्र चाहिए। -उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण शरण सिंह ने कहा—
मायावती जी ने गोंडा की रैली में मुझे गुंडा कहा। मैं ये कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में वह खुद गुंडी हैं, उन्होंने मुझे जेल के अंदर धकेला और यातनाएं दीं। चुनाव बाद वह जेल के अंदर होंगी।