राहुल गांधी (फाइल फोटो): Bharat Rajneeti
कांग्रेस पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले लोगों को बताया है कि अमीरों के चौकीदार यानी नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी कहां ठहरते हैं। अपनी बात को साबित करने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक तरफ भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी को लोगों का स्वागत करते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी दीवार पर बैठे युवकों से उनके पास जाकर मिलते हैं। इसी तरह से कांग्रेस ने एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें मोदी के चारों ओर तितलियां हैं। अगर आप इस फोटो को बहुत ध्यान से देखेंगे तो ही आपको पता चलेगा कि तितलियों पर क्या लिखा है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया था। खासतौर पर, मोदी ने आतंकवाद और अगस्तावेस्टलैंड डील में कई बार यह कहा था कि आपका चौकीदार पहरेदारी पर बैठा है। विदेश में बैठे लोगों को भारत लाकर जेल में डाला जा रहा है। आपके एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने राफेल मामले में चौकीदार शब्द के आगे कथित तौर पर चोर शब्द लगा दिया था। बाद में यह मामला इतना बढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस शब्द का इस्तेमाल करने पर सुप्रीम कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी।
अब कांग्रेस पार्टी ने लोगों को चौकीदार की सच्चाई बताने के लिए वीडियो तैयार किया है। इसे पार्टी की सभी इकाइयों जैसे, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, लीगल सैल और कांग्रेस सेवा दल के पास भेजा गया है। साथ ही पार्टी के ट्विटर और फेसबुक पर भी इस वीडियो को वायरल कराया जा रहा है। इसमें ऊपर मोदी का वीडियो है, जिसमें वे अपने हेलीकॉप्टर से उतर कर बहुत दूर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। उनके निकट कोई व्यक्ति नहीं पहुंच पा रहा है। वजह, एसपीजी सुरक्षा के चलते स्थानीय लोगों को एक दीवार के पीछे खड़ा किया गया था। वहीं से लोग मोदी का अभिवादन कर रहे थे।
मोदी ने भी हाथ हिलाकर उनके अभिवादन का जवाब दिया। दूसरा वीडियो राहुल का डाला गया है, जिसमें वे एक दीवार पर बैठे बच्चों और युवाओं से मिलने जाते हैं। राहुल उन बच्चों से हाथ भी मिलाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस फोटो का कैप्शन लिखा है, 'वो चौकीदार अमीरों के, परोस रहे हैं उनको मेवा, हम जनता के सेवक हैं, करते हैं जनता की सेवा'। वीडियो का शीर्षक है अमीरों का चौकीदार।
मोदी के चारों ओर उड़ रही तितलियों का सच क्या है ...
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो): Bharat Rajneeti
कांग्रेस पार्टी ने एक अन्य फोटो भी जारी किया है; जिसमें केवल मोदी दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में मोदी के आसपास कई तितलियां उड़ रही हैं। सामान्य तौर पर यह दिखाई नहीं देता कि तितलियों पर कुछ लिखा भी है, लेकिन जब आप इसे बहुत गौर से निहारतें हैं तो उन तितलियों पर चार अक्षर लिखे हैं, एलआईईएस। कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी कहते हैं कि भाजपा का मतलब अब बहुत झूठी पार्टी हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी ने इस चुनाव में इतने झूठ बोले हैं कि उनकी तुलना भी किसी से नहीं की जा सकती। लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी ने जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की बात करें तो अब वह मोदी आचार संहिता हो गई है। चुनाव आयोग को दर्जनों शिकायत देने की बात भी मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।