Bharat Rajneeti:- आज Modi की 3 और Amit Shah की चार विजय संकल्प सभाएं, आखिरी दो चरणों में झोंकी ताकत

मोदी और शाह की सभाओं के अन्य कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। मोदी आजमगढ़, जौनपुर व प्रयागराज में और शाह श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में सभा करेंगे।
मोदी की सभाएं
मोदी बृहस्पतिवार को 1 बजे आजमगढ़ में फैजाबाद-आजमगढ़ हाइवे पर मन्दुरी में, अपराह्न 2 बजे जौनपुर की कुद्दूपुर, शाम 5 बजे प्रयागराज में परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह सुबह 10 बजे लोकसभा के श्रावस्ती क्षेत्र में बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड, सुबह 11.30 बजे जिला जेल के सामने सिद्धार्थनगर, अपराह्न 1 बजे जुनियर हाईस्कूल मैदान खलीलाबाद (संतकबीरनगर ) और अपराह्न 3 बजे खुर्शीद क्लब सिविल लाइन सुल्तानपुर में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे।