कहा- सदन में मजबूत विपक्ष बनेगी कांग्रेस, शिवसेना ने की राहुल-प्रियंका की तारीफ
मुखपत्र में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। वहीं, राहुल और प्रियंका की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि निश्चित ही इन दोनों ने मेहनत की। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास लोकसभा में इतनी भी संख्या नहीं थी कि विपक्ष के नेता का पद पा सके। लेकिन इस बार उसे वे जरूरी सीटें मिल सकती हैं। हालांकि इस बार भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।
गौरतलब है कि अधिकतर एग्जिट पोल में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने का पूर्वानुमान जताया गया है। कुछ एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने और लोकसभा में आराम से 272 का बहुमत का आंकड़ा पार करने का अनुमान है।