हिंदू महासभा के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार, गोडसे का जन्मदिन मनाने पर
नाथूराम गोडसे (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
रविवार को सूरत में नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने के आरोप में पुलिस ने हिंदू महासभा के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं ने लिम्बायत इलाके के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में
गोडसे का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया था। इस सिलसिले में इन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। समारोह के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने गोडसे की तस्वीर के सामने दीप जलाकर मिठाई बांटी और भजन भी गाए। साथ ही कार्यक्रम की तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाया।
शर्मा ने बताया कि इन्होंने गांधी की हत्या करने वाले गोडसे की पूजा कर नागरिकों की भावनाओं को आहत किया है। यह समारोह लोगों को उकसाने और शांतिपूर्ण माहौल में तनाव पैदा करने का प्रयास था।