INX मीडिया: Karti Chidambaram को Supreme Court से मिली विदेश जाने की इजाजत
कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो): Bharat Rajneeti
Bharat Rajneeti: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बेटे कार्ति चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय से मई और जून में अमेरिका, स्पेन और जर्मनी जाने की इजाजत मिल गई है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने कार्ति को 10 करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने के लिए कहा है।
क्या है आईएनएक्स मीडिया केस
2007 में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की ओर से दी गई मंजूरी में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी और सीबीआई दोनों जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
कार्ति पर प्रमुख आरोप ये है कि पिता के वित्तमंत्री रहते हुए उन्होंने इसका फायदा उठाकर कई कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। उन्हीं में से एक मामला आईएनएक्स मीडिया का भी है, जिसकी सर्वेसवा बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी रह चुकी हैं।
शिवगंगा सीट से हैं कांग्रेस उम्मीदवार
कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। शिवगंगा, कार्ति के पिता पी. चिदंबरम की सीट रही है। बता दें कि शिवगंगा सीट 1967 में अस्तित्व में आई। पहले दो चुनाव (1967-1971) में यहां द्रमुक जीती। इसके बाद साल 1977 में अन्नाद्रमुक ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। कार्ति पेशे से नेता और बिजनेसमैन हैं। उन्होंने डॉन बास्को चेन्नई से स्कूली पढ़ाई करने के बाद टेक्सास यूनिवर्सिटी से बीबीए और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है।