चुनावी हलचल LIVE: बिहार में पीएम मोदी का राजद पर हमला- इन्होंने अपने ही जाति-समाज को बंधक बनाया

15 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट-
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रैलियां करेंगे। बिहार के पालीगंज में सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे झारखंड के देवघर(वैद्यनाथ धाम) में वह रैली करेंगे। दोपहर बाद वह पश्चिम बंगाल के बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाएं करेंगे। वहीं दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के धार और अलीराजपुर में रैलियां करेंगे।
-झारखंड:
भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए राजमहल गईं रांची की मेयर आशा लकड़ा ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पाकुड़िया प्रखंड के कुलहिंदरी पंचायत के मोहनपुर गांव में लाठी-डंडे से लैस झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उनपर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही थीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बाहर निकाला। आशा लकड़ा के मुताबिक हमलावर गाड़ी जलाना चाहते थे।
-पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले शुरू हुए बवाल और फिर रोड शो के दौरान हुए हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा इसके लिए ममता सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से हिंसा की शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
-कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी हार से डरी हुई हैं, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। वह नहीं चाहतीं कि उनके खिलाफ एक भी चुनावी प्रचार अभियान हो। उन्होंने चुनाव आयोग से स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की मांग की है।