चुनावी हलचल LIVE: बिहार में पीएम मोदी का राजद पर हमला- इन्होंने अपने ही जाति-समाज को बंधक बनाया - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 15 मई 2019

चुनावी हलचल LIVE: बिहार में पीएम मोदी का राजद पर हमला- इन्होंने अपने ही जाति-समाज को बंधक बनाया

चुनावी हलचल LIVE: बिहार में पीएम मोदी का राजद पर हमला- इन्होंने अपने ही जाति-समाज को बंधक बनाया


Mahasangram Live
Mahasangram Live - फोटो : Amar Ujala
छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान के साथ अब तक कुल 482 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां भी चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी। 

15 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट-

-पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए टीएमसी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक के बाद एक, तीन वीडियो जारी कर भाजपा पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। वहीं, कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने की खबर है। 
-कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रोड शो करेंगी। वह लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो करेंगी। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ और शहर कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रैलियां करेंगे। बिहार के पालीगंज में सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे झारखंड के देवघर(वैद्यनाथ धाम) में वह रैली करेंगे। दोपहर बाद वह पश्चिम बंगाल के बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाएं करेंगे। वहीं दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के धार और अलीराजपुर में रैलियां करेंगे।

-झारखंड: 
भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए राजमहल गईं रांची की मेयर आशा लकड़ा ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पाकुड़िया प्रखंड के कुलहिंदरी पंचायत के मोहनपुर गांव में लाठी-डंडे से लैस झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उनपर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही थीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बाहर निकाला। आशा लकड़ा के मुताबिक हमलावर गाड़ी जलाना चाहते थे।

-पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले शुरू हुए बवाल और फिर रोड शो के दौरान हुए हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा इसके लिए ममता सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से हिंसा की शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

-कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी हार से डरी हुई हैं, इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। वह नहीं चाहतीं कि उनके खिलाफ एक भी चुनावी प्रचार अभियान हो। उन्होंने चुनाव आयोग से स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की मांग की है।







Maharashtra CM Devendra Fadnavis on clashes in Amit Shah's roadshow in Kolkata, #WestBengal: Mamata Ji has become so scared of her defeat, that she is killing democracy & doesn't even want to let anyone campaign. I appeal Election Commission to ensure free & fair polls.

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345