मोदी की नई कैबिनेट में ज्यादातर पुराने दिग्गज चेहरे बने रहने की संभावना
बताया जा रहा है कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर ‘बड़ी विजेता’ के रूप में उभरी स्मृति को महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पिछली सरकार में वह पहले मानव संसाधन विकास मंत्री, फिर कपड़ा मंत्री रहीं। मोदी राज्य मंत्रियों की टीम में आमूलचूल बदलाव चाहते हैं। ऐसे में बंगलूरू दक्षिण सीट से जीतकर आए युवा तेजस्वी सूर्या सहित कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
इन चुनावों में पार्टी की इकलौती मुस्लिम महिला प्रत्याशी रहीं मफूजा खातून को भी नई मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि वह जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) सीट से तृणमूल कांग्रेस के चुनाव हार गईं, लेकिन नतीजे आने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे लंबी बातचीत की थी। खुद पीएम मोदी ने इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान खातून को जीत हासिल होने पर मंत्री बनाने का वादा किया था।
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मफूजा को मंत्री बनाए जाने पर नतीजे आने के बाद से ही लगातार गंभीर मंथन हुआ है। उन्हें मंत्री बना कर पार्टी पीएम के राजग संसदीय दल की बैठक में अल्पसंख्यकों का दिल जीतने के दिए संदेश को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत करने का सियासी संदेश दे सकती है। इसके अलावा पार्टी का रुख तीन तलाक के मामले में बेहद मुखर है।