मोदी 2.0 : दूसरे कार्यकाल में सत्ता संभालने के बाद ये है पीएम नरेंद्र मोदी के पहले महीने का प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
खास बातें
- मोदी पहले माह 20 हजार किमी सफर तय कर दुनिया के 20 शीर्ष नेताओं से मिलेंगे, 55 घंटे हवाई जहाज में बिताएंगे
- डोनाल्ड ट्रम्प, पुतिन, शी जिनपिंग, शिंजो अबे से होगी मुलाकात, इमरान से भी मिलने की संभावना
- एक महीने में तीन देशों की यात्रा करेंगे, शुरुआत मालदीव से होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पहले महीने में ही तीन विदेशी दौरे करेंगे। पहला दौरा मालदीव का होगा, जबकि पहली बहुपक्षीय विदेश यात्रा के लिए वह दूसरे ही सप्ताह किर्गिस्तान जाएंगे। महीने के आखिरी सप्ताह में वह जी-20 की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे।
इन दौरों में उनकी भेंट दुनिया के बीस से ज्यादा शीर्ष नेताओं से होगी। प्रधानमंत्री दूसरे कार्यकाल के पहले 30 दिन में 8 घंटे का हवाई सफर माले से दिल्ली आने-जाने, करीब 40 घंटे का सफर ओसाका यात्रा और 7 घंटे का आने-जाने का सफर बिश्केक (किर्गिस्तान) यात्रा में व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर वह 55 घंटे की हवाई यात्रा करते हुए 20 हजार किमी सफर इस दौरान तय कर लेंगे।
मोदी का पहला दौरा मालदीव का है। चीन के चंगुल से मालदीव को मुक्त रखने की रणनीति के हिसाब से यह भी यात्रा मायने रखती है। मोदी के विदेश दौरों में ज्यादा निगाह किर्गिस्तान यात्रा पर रहेगी। जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनकी पहली मुलाकात हो सकती है। वहीं, ओसाका में 28 जून के शिखर सम्मेलन में विश्व के शीर्ष नेताओं से मोदी मुलाकात करेंगे। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों के नेता और आसियान देशों के लीडर्स से उनकी भेंट होगी। मोदी का ये पहला मालदीव दौरा, वह संसद में संबोधित भी करेंगे।
तारीख/देश लीडर जिनसे मुलाकात होगी
7-8 जून राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह मालदीव (संसद में संबोधन भी)
13-14 जून व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग, किर्गिस्तान (बिश्केक) इमरान से भी मुलाकात संभव
28-29 जून डोनाल्ड ट्रम्प, शिंजो आबे, पुतिन,िनपिंग,
ओसाका (जापान) एजेंला मर्केल, इमैनुअल मैक्रों,मून जेई इन,
मोहम्मद बिन सलमान, थेरेसा मे, रेसेप एर्दोगन,
स्कॉट मॉरिसन,जोको विडोडो, ली सियन,
प्रत्युत चान, महाथिर मोहम्मद।