संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को शनिवार को विदेश जाने से रोक दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने गोयल दंपती के विमान को लंदन के लिए रवाना होने से महज एक मिनट पहले रोक दिया। इसके बाद गोयल दंपती को विमान से उतारकर हिरासत में ले लिया गया। दरअसल नरेश गोयल को देश छोड़ने से रोकने की कोशिश लगभग एक महीने पहले से ही शुरू हो गई थी।
नरेश गोयल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
बता दें कि यह कदम कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के निवेदन पर जारी लुक आउट सर्कुलर (LoC) के अनुसार उठाया गया था। फिलहाल कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का मुंबई ऑफिस जेट एयरवेज के मामलों की जांच कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि विमानन कंपनी जेट के खातों में कई लेनदेन को 'संदिग्ध' पाया गया है। इस मामले में जेट एयरवेज से कोई उत्तर नहीं आया है।
फ्लाइट से गिरफ्तार हुई गोयल दंपती
गोयल दंपती एमिरात एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ईके-507 में सवार थे, जो दुबई होते हुए लंदन जानी थी। लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने दोपहर 3.35 बजे जाने वाली इस फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए जाते समय दोबारा पार्किंग-बे में वापस बुलवाने के बाद गोयल दंपती को नीचे उतार दिया। एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान को उड़ान भरने के लिए जाते समय दोबारा पार्किंग-बे में वापस बुलाकर दोनों को नीचे उतार दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अनीता गोयल के नाम से बुक इस दंपती के चार बड़े सूटकेस भी हवाई जहाज से नीचे उतारे गए। इस कारण हवाई जहाज को करीब एक घंटे से ज्यादा देरी हुई। बाद में करीब 5 बजे विमान इन दोनों को लिए बिना ही उड़ान भर गया।
नरेश गोयल ने नहीं दिया कोई जवाब
हालांकि गोयल दंपती को रोके जाने के पीछे के असली कारणों का देर रात तक पता नहीं लग पाया। नरेश गोयल ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, जबकि एमिरात एयरलाइंस को ई-मेल से भेजे गए सवाल का जवाब नहीं मिला है। हालांकि पिछले महीने जेट एयरवेज ऑफिसर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पावस्कर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र दिया था, जिसमें गोयल और जेट एयरवेज के प्रबंधन से जुड़े अन्य निदेशकों व वरिष्ठ सदस्यों के पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की गई थी। यह मांग पिछले कई महीने से प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने को कारण बताया गया था।
एतिहाद और हिंदुजा ग्रुप के साथ करने वाले थे बैठक
सूत्रों के मुताबिक, नरेश गोयल खाड़ी देशों की एयरलाइंस एतिहाद और हिंदुजा ग्रुप के के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए जा रहे थे। इस बैठक में निष्क्रिय हो गई जेट एयरवेज को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की जानी थी। इस सप्ताह की शुरुआत में हिंदुजा समूह ने कहा था कि वह जेट एयरवेज में निवेश के मौके का मूल्यांकन कर रहा है। बता दें कि जेट एयरवेज ने नकदी संकट के चलते 17 अप्रैल को उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। करीब 26 साल पहले जेट एयरवेज की स्थापना करने वाले नरेश गोयल व उनकी पत्नी अनीता गोयल ने मार्च में कर्जदाताओं के दबाव में कंपनी बोर्ड और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था।