क्या फिर एक बार मोदी सरकार?Exit Poll के नतीजों में एनडीए 300 सीट के पार
 |
Modi : Bharat rajneeti |
2019 के bharat rajneeti में 23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल (Exit Polls 2019) कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है। 2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं। bharat rajneeti के पोल में एनडीए को 336 सीटें दिखाई गईं है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा ठीक 2014 जितना ही है। वहीं यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें दी गई हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिली हैं। न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 282 से 290 के बीच सीटें दी हैं। यूपीए 118 से 126 सीट के बीच झूल रहा है। वहीं अन्य को 130 से 138 सीटें मिली हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 300 सीट मिली हैं। यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें दिखाई गई हैं।
'सबका साथ सबका विकास' से 'आएगा तो मोदी ही' तक
जहां 2014 में मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे पर अपने प्रचार को आगे बढ़ाती दिखी थी वहीं इस बार नाम के आगे 'चौकीदार' लगाने से लेकर 'आएगा तो मोदी ही' जैसे तमाम वाक्यों को प्रचार अभियान का हिस्सा बनाया गया। नरेंद्र मोदी ने देश भर में करीब डेढ़ लाख किलोमीटर की यात्रा की और 142 रैलियों को संबोधित किया। जहां राहुल गांधी 'चौकीदार चोर है' के साथ अपना अभियान आगे बढ़ाते रहे वहीं मोदी ने तमाम रैलियों में ये कहते हुए इसे भुनाया कि 'मैं गाली को गहना बना लेता हूं।'