नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन जानी मानी हस्तियों को भी न्योता
सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता भेजा गया है। इससे पहले बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जा चुका है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी न्योता भेजा गया है। हालांकि, आमंत्रित व्यक्तियों में से अभी तक किसी के समारोह में शरीक होने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। कुल मिलाकर छह हजार से ज्यादा अतिथियों के समारोह में शरीक होने की संभावना है।
नवीन पटनायक मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शरीक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 16 वीं विधानसभा (ओडिशा) के नवनिर्वाचित सदस्य कल ही शपथ ग्रहण करेंगे। सदन का नेता होने के नाते इस मौके पर मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
इसलिए, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने कल दिल्ली नहीं जा सकेंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। ’’ बीजद प्रमुख पटनायक ने पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की बुधवार को शपथ ली।