एग्जिट पोल नौटकी
शरद पवार (फाइल फोटो): भारत राजनीती
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एग्जिट पोल को नौटंकी करार देते हुए कहा है कि इससे देशभर में बेचैनी का माहौल हो। लोग हमसे पूछ रहे हैं कि हम तो इस राह पर नहीं चलना चाह रहे थे, एग्जिट पोल जिस रास्ते देश को ले जा रहे हैं। पवार पार्टी की ओर से मुम्बई के इस्लाम जिमखाना में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में पीएम मोदी पर निशाना साधा। सोमवार को पार्टी की तरफ से आयोजित रोज इफ्तार पार्टी में पवार ने कहा कि एग्जिट पोल सही नहीं हैं, इसमें हेराफेरी की गई है। सत्ताधारी दल का मीडिया पर दबाव है। उसी का फायदा उठाते हुए गलत एग्जिट पोल जारी कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इससे देशभर में बेचैनी है। पर मुझे विश्वास है कि 23 मई के बाद लोगों को सकुन मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साधन के लिए केदारनाथ जाने को लेकर राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस पर देश चलाने की जिम्मेदारी है, वह गुफा में जाकर बैठा है। उन्होंने मोदी की साधना को नौटंकी बताया।