अचानक दिल्ली बुलाए गए राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष सांसद कठेरिया, वजह कहीं ये तो नहीं
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया - फोटो : bharat rajneeti
राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं इटावा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया को अचानक दिल्ली बुला लिया गया। इस पर इटावा, दिबियापुर एवं सिकंदरा विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित कर बीच में ही आयोग के अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो गए।
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष एवं इटावा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया का इटावा लोकसभा क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभाओं में पांच दिवसीय कार्यक्रम थे। इसकी विधिवत सूचना आ चुकी थी। एक जून को आयोग के अध्यक्ष इटावा के भरथना में रुके। दो जून को जनपद औरैया में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह के अनुसार रविवार की शाम दिल्ली से बुलावा आने पर अगले तीन दिन के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। सांसद रविवार की शाम को आगरा एवं सोमवार की सुबह आगरा से दिल्ली चले गए। स्थगित कार्यक्रमों की तिथियां आगे तय की जाएंगीं।