प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों किसानों के दुख-दर्द को समझकर देश का खजाना खोल दिया: सुब्रत पाठक
सांसद सुब्रत पाठक (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों किसानों के दुख-दर्द को समझकर देश का खजाना उनकी भलाई के लिए खोल दिया है। अब देश में जाति नहीं बल्कि विकास और राष्ट्र की बात होगी। यह बात लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार रसूलाबाद आए कन्नौज क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सुब्रत पाठक ने रसूलाबाद ब्लाक प्रमुख के शाहबाजपुर स्थित आवास पर कही।
उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अब भारत को शक्तिशाली देश बनने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि परिवारवाद व जातिवाद से देश का विकास ठप हो गया था, अब देश में विकास की गंगा बहेगी। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश से परिवारवाद, जातिवाद समाप्त हो चुका है। सपा-बसपा के गठबंधन को जनता ने जवाब दे दिया है।
इसके पूर्व नवनिर्वाचित सांसद का ब्लॉक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। बाद में वह रसूलाबाद के धर्मगढ़ बाबा मंदिर, कृष्णदत्त निवादा स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर, कहिंजरी स्थित महाकालेश्वर मंदिर, काशीपुर स्थित बजरंगबली मंदिर, नार खास गांव में नारदाश्रम घाम का में पहुंचकर पूजन अर्चन किया।