आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन ने पलटा नायडू का आदेश, सीबीआई पर लगी रोक हटाई

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रेड्डी की पार्टी वाईएसआर ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इससे पहले राज्य में तेलुगु देशम पार्टी की सरकार थी। बीते साल नवंबर माह में तत्कालीन मुख्यमंत्री चंंद्रबाबू नायडू ने राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
जगन मोहन रेड्डी के करीबी माने जाने वाले साई रेड्डी ने ट्वीट में कहा कि नायडू ने ऐसा इसलिए किया ताकि कोई उनपर सवाल ना उठा सके। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "उन्होंने (नायडू) सीबीआई पर प्रतिबंध लगाया, इनकम टैक्स की छापेमारी रुकवाई और तो और प्रदेश में इडी के प्रवेश पर भी सवाल खड़े किए।
लेकिन अब जगन सीबीआई को राज्य में अनुमति देने के आदेश जारी कर रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह चोरों को नहीं बख्शेंगे। क्या आप सुन रहे हैं, मिस्टर चंद्रबाबू नायडू।"
उस वक्त नायडू ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।