सलमान खुर्शीद बोले, फिलहाल कांग्रेस के पास राहुल गांधी के अलावा और कोई विकल्प नहीं

हालांकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि वो समझ सकते हैं कि राहुल गांधी क्या महसूस कर रहे हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। साथ ही राहुल गांधी से भी उम्मीद करते हैं कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों की मांग का सम्मान करेंगे। खुर्शीद ने कहा कि मैं जानता हूं यह फैसला राहुल के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर फिर भी वो हमारे साथ रहेंगे तो हम मिल कर इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे।
इससे पहले सलमान खुर्शीद ने कहा था कि नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेस पार्टी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है, इन्हीं की वजह से वोटों में भी पार्टी को बड़ा फायदा मिलता है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में मिली हार के कारण कांग्रेस और राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है, जिसके बाद 25 मई को पार्टी की कार्यकारिणी समीति की बैठक में राहुल ने अध्यक्ष पद से इ्स्तीफे की पेशकश की थी।