अटकलों पर लगा विराम, वरिष्ठ नेताओं ने कहा- राहुल गांधी बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने भी गुरुवार को कहा कि गांधी के नेतृत्व में देश की सबसे पुरानी पार्टी हार को जीत में बदल सकती है। रावत ने कहा, ‘रणदीप सुरजेवाला जी ने जो कहा है मैं उसी को दोहराता हूं कि राहुल गांधी अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे। देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल जी अध्यक्ष बने रहें। उनके नेतृत्व में कांग्रेस हार को जीत में बदल सकती है।’
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक अच्छा चुनावी अभियान चलाया, हालांकि हम सफल नहीं हुए। अब हमें पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ काम करना है। संगठन को मजबूत करना है ताकि आरएसएस और भाजपा के दुष्प्रचार को विफल किया सके।’ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटों पर जीत मिली है। 2014 के मुकाबले वह केवल आठ सीटें ज्यादा जीत पाई है। पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने पद से इस्तीफा दिया था।