आसमान से बरस रहे अंगारे, इन राज्यों में अगले तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी Bharat Rajneeti

राजस्थान के धौलपुर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और पूरे क्षेत्र में प्रचंड गर्मी जारी है।
ऐसा लग रहा है मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों। दिनभर चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवा बह रही है। पारा 43 डिग्री पहुंचने के कारण गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक सड़कें, बाजार सूने रहते हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग तेज धूप से बचने के लिए चेहरा ढक कर बाहर निकल रहे हैं।