दिल्ली में आयुष्मान से ज्यादा अच्छी योजना, तो इसे क्यों लागू करें: केजरीवाल Bharat Rajneeti

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से एलान किया है कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर उपलब्ध करवाएगी तब से ही उन पर विपक्षी पार्टियों के हमले तेज हो गए हैं।
भाजपा का कहना है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तो लागू कर नहीं रही, बसें खरीद नहीं रही अन्य योजनाएं लागू नहीं कर रही और अब वह 2000 करोड़ की सब्सिडी देने को तैयार है। इसी को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने भी दिल्ली सरकार को खत लिखकर आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए कहा था।
डॉ. हर्षवर्धन के इसी खत के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी उन्हें चिट्ठी लिखते हुए पूछा है कि अगर दिल्ली में आयुष्मान योजना से ज्यादा अच्छी योजना लागू है तो इसे को क्यों लागू करें। केजरीवाल ने अपने खत में लिखा, ''मुझे आपको ये बताते हुए अति हर्ष हो रहा है कि दिल्ली में तो आयुष्मान भारत योजना काफी पहले से ही लागू हो चुकी है। दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुणा बड़ी और व्यापक है। दिल्ली सरकार की योजना में वे सारी बातें तो हैं ही जो आयुष्मान भारत योजना में हैं बल्कि दिल्लीवासियों के लिए और भी ढेर सारी सुविधाएं हैं।''
उन्होंने आगे लिखा, ''यूपी और हरियाणा दिल्ली से सटे राज्य हैं। यहां केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू है। फिर भी हर रोज इन दोनों राज्यों से लाखों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाने आते हैं जबकि दिल्ली का शायद ही कोई नागरिक इन राज्यों में इलाज करवाने जाता होगा। इससे जाहिर है कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी चल रही है।''
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार हम दोनों का मकसद तो एक ही है- देश के हर नागरिक को अच्छा और सस्ता इलाज मिले, चाहे किसी भी योजना में मिले। आज दिल्ली के हर नागरिक को बेहतरीन इलाज फ्री में मिल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का निरीक्षण किया और सराहा है।
अतः दिल्ली में एक अच्छी स्वास्थ्य योजना चल रही है। इसको बंद करके दूसरी योजना लागू करने से किसी का फायदा नहीं होगा। आज अगर दिल्ली स्वास्थ्य योजना बंद करके आयुष्मान भारत योजना की गई तो लाखों दिल्लीवासियों का नुकसान हो जाएगा। पर हम चाहते हैं कि दिल्ली की योजना को और बेहतर करें। यदि आपकी नजर में आयुष्मान भारत योजना में कोई ऐसी बात है जो दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में नहीं है तो कृपया बताएं। हम उन सभी अच्छी बातों को दिल्ली की योजना में भी शामिल कर लेंगे।
आप तो स्वयं एक अच्छे और अनुभवी डॉक्टर हैं। यदि आप व्यक्तिगत रूप से भी दिल्ली की योजना को सुधारने के लिए कोई सुझाव देना चाहें तो आपका स्वागत है।