BJP बताए चुनाव में खर्च के लिए 27 हजार करोड़ रुपए कहां से लाई: कांग्रेस Bharat Rajneeti
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड योजना अपने फायदे के लिए शुरू की। चुनाव में अनाप-शनाप खर्च से बचने के लिए राष्ट्रीय चुनाव निधि का गठन किया जाना चाहिए। इसमें जमा निधि का वितरण चुनाव के समय मान्यता प्राप्त दलों को किया जाना चाहिए। यह योजना चुनाव में अनावश्यक पैसा खर्च करने से बचने के लिए सबसे पारदर्शी कदम साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए 27 हजार करोड़ रुपए लुटाए और 437 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इस आंकड़े के अनुसार हिसाब लगाने से साफ है कि भाजपा ने लोकसभा की एक सीट पर करीब 62 करोड़ रुपए खर्च किए।
सिंघवी ने कहा कि भाजपा का चुनावी खर्च मोदी सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना पर पांच साल में खर्च हुए 24 हजार करोड़ रुपए से से ज्यादा है। पार्टी ने जितना पैसा इस चुनाव में खर्च किया वह देश के शिक्षा बजट के 30 प्रतिशत, रक्षा बजट का 10 प्रतिशत, स्वास्थ्य बजट का 43 प्रतिशत और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के बजट का 45 फीसदी के बराबर है। इस तरह से 1998 के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में इस बार चुनाव खर्च छह गुना ज्यादा हुआ है।