भाजपा और तृणमूल के पोस्टकार्ड जंग में केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपये का नुकसान
अमित शाह और ममता बनर्जी (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच पोस्टकार्ड जंग छिड़ी हुई है। भाजपा जहां तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को ‘जय श्रीराम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेज रही है तो वहीं तृणमूल भाजपा नेताओं को ‘जय बांग्ला, जय काली’ लिखे बीस लाख पोस्टकार्ड भेज रही है। दोनों दलों की इस जंग में केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपये का नुकसान रहा है।
दरअसल, डाक विभाग की 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक पोस्टकार्ड पर सरकार की लागत 12.15 रुपये आती है लेकिन सरकार इसे सिर्फ 50 पैसे में बेचती है। यानी हर पोस्टकार्ड पर सरकार को 11.75 रुपये का घाटा उठाना पड़ता है। यदि दोनों दल अपनी राजनीतिक लड़ाई पोस्टकार्ड के माध्यम से लड़ेंगे तो इससे केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपये का घाटा होगा। भाजपा कार्यकर्ता ये पोस्टकार्ड केवल ममता बनर्जी को भेज रहे हैं।
जबकि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, मुकुल रॉय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भेज रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर ममता बनर्जी कई बार नाराज होकर उन्हें फटकार लगा चुकी है। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता इस नारे को उनके खिलाफ जनसमर्थन जुटाने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि भाजपा के इस मुहिम के खिलाफ तृणमूल ने अपना अभियान शुरू किया है।
जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नया नारा है। उन्होंने भाजपा के उदय की तुलना सूर्योदय से करते हुए कहा कि कई बार सूर्य के उगने पर उसकी किरणें तेज होती हैं लेकिन कुछ देर बाद उसकी आंच कम हो जाती है।
भाजपा जितनी तेजी से ईवीएम पर कब्जा करेगी, उतनी ही तेजी से वह गायब हो जाएगी। ममता ने बंगाल में रहने वाले मुस्लिमों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का भरोसा देते हुए कहा कि त्याग का नाम हिंदू है, ईमान का नाम मुसलमान है, प्यार का नाम ईसाई है, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। हम लोग इसकी रक्षा करेंगे।
ममता के भतीजे ने भाजपा पर कसा तंज
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर धर्म व राजनीति के घालमेल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि ‘राम’ की टीआरपी कम हो जाने की वजह से भगवा पार्टी ने ‘जय श्रीराम’ की जगह ‘जय महाकाली’ का नया नारा अपनाया है।