BJP को अजेय बनाने के लिए हर नागरिक तक पहुंचेगी सरकार, अगले हफ्ते से शुरू होगी ये मुहिम

इसके साथ 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख केस्वास्थ्य बीमा के सौ फीसदी लक्ष्य को भी अगले दो साल में पूरा करना है। 14.5 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना 6000 रुपए, छोटे और सिमांत किसानों के लिए पेंशन योजना से तहत 3000 रुपए, रेडी पटरी वाले असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों केलिए पीएम श्रमयोगी मानदंड योजना के तहत 3000 रुपए और अटल पेंशन योजना का 5000 रुपए का लाभ तय समय सीमा में शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने के लिए नए दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। छोटे व्यापारियों के लिए भी 3000 रुपए पेंशन की योजना को पूरी तरह लागू करना प्रार्थमिकता में है।
2022 तक हरेक को घर, हर घर में स्वच्छ जल, शौचालय और गैस कनेक्शन देने के लिए भी नए सिरे से काम हो रहा है। 2022 तक हरेक गांव को सड़कसे जोडना भी इसी योजना का हिस्सा है। सरकार ने एलान किया है कि अगले पांच साल में पक्केसड़कों की लंबाई 50 फीसदी तक बढानी है। इसका ज्यादा से ज्यादा काम 2022 तक पूरी करनी है।