हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्यौहार, राज्यपाल व अखिलेश ने दी बधाई
- फोटो : bharat rajneeti
ईद का त्यौहार लखनऊ सहित पूरे प्रदेश व देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में ऐशबाग स्थित ईदगाह के अलावा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ईद की नमाज पढ़कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईदगाह पहुंचे और लोगों को बधाई दी। मंगलवार को चांद दिखने की घोषणा के साथ ही बाजारों में रौनक छाई रही।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ईद के पर्व की शुभकामनाएं दी। जिन स्थानों पर ईद की नमाज होनी थी वहां पर साफ-सफाई के लिए कल ही निर्देश दे दिए गए थे।

शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जिससे कि त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो सकें।