ईद के दिन दिल्ली में टला बड़ा हादसा, लोगों में आक्रोश, किया पथराव और नारेबाजी
खुरेजी खास - फोटो : Bharat Rajneeti
एक ओर जहां पूरा देश बुधवार(5 जून) को धूमधाम से ईद का त्योहार मना रहा है वहीं दिल्ली के खुरेजी चौक से सुबह ही एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार खुरेजी चौक इलाके में एक होंडा सिटी कार ईद की नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों के बीच से इतनी तेजी से निकली कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा, जिसके विरोध में लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन और बसों पर पथराव किया। लोगों का कहना था कि आखिर कैसे वह कार रोकी नहीं गई। पुलिस ने उसे रोका क्यों नहीं। यही वजह रही कि लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते रहे और कई बसों पर पथराव भी किया।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं ज्वाइंट एसपी ने जानकारी दी कि उन्हें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं मिला है। नमाजियों के घायल होने और उनके गाड़ी द्वारा कुचले जाने की बात सही नहीं है। पुलिस ने मीडिया से भी गुजारिश की है कि मामले की सही से रिपोर्टिंग करें।