बसपा के बाद रालोद भी गठबंधन से अलग होने की तैयारी में, शाम तक हो सकता है फैसला

वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अकेले रहकर उपचुनाव लड़ने का एलान किया है। अखिलेश ने कहा कि अगर गठबंधन टूटा है तो उस पर सोच समझकर विचार करूंगा। रास्ते अलग हैं तो उसका भी स्वागत और सबको बधाई। उन्होंने कहा कि अगर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो हम भी सभी सीटों पर पार्टी नेताओं से बात कर उपचुनाव लड़ेंगे।
इन 11 सीटों पर उपचुनाव:
गंगोह (सहारनपुर), टूंडला, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर (बाराबंकी), बलहा (सुरक्षित), बहराइच, इगलास (अलीगढ़), जलालपुर (अंबेडकरनगर)।