केंद्रीय मंत्री ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद, बोले- दुनिया की बड़ी ताकत बनेगा भारत

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश के सभी तबकों के लोगों ने आशीर्वाद दिया और दिल्ली की गद्दी तक पहुंचाया। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस मूलमंत्र के साथ वो मोदी की टीम के रूप में देश सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारतीय संचार निगम की स्थिति में सुधार होगा।
बांकेबिहारी मंदिर के बाद रविशंकर प्रसाद ने ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, राधारमण मंदिर और हंसदेवराह बाबा के आश्रम पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूपप पाराशर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, आदि उपस्थित थे।