प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की शिष्टाचार मुलाकात
नरेंद्र मोदी-कमलनाथ - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। जब भी कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनता है तो सभी राज्यों के मुख्यमंत्री उनसे शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए आते हैं, फिर बेशक वह किसी भी पार्टी से संबंध क्यों न रखता हो। इसी कड़ी में कमलनाथ ने मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वटर पर दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
कमलनाथ तीन दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। वह बुधवार को मध्यप्रदेश से रवाना हुए थे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह नाथ की पहली दिल्ली यात्रा है। माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने उनसे कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने के लिए कहा है क्योंकि भाजपा राज्य में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर सकती है।
पिछले महीने हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसने राज्य में सरकार को अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा था क्योंकि उसका दावा था कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। भाजपा के इस कदम के कारण राज्य में कांग्रेस नेतृत्व अलर्ट पर है।